स्पेन में बुधवार सुबह तक कोरोनावायरस के 11826 मामले सामने आ चुके हैं। 533 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। कई शहरों में लॉकडाउन के हालात हैं। इस बीच यहां के लोग एक-दूसरे का हौंसला बढ़ा रहे हैं और एक जुटता दिखा रहे हैं। मैड्रिड समेत कई शहरों में आठ बजते ही लोग अपने घरों की बालकनी, सीढ़ियों और लॉन में आकर सीटियां, तालियां और बर्तन बजाकर इस महामारी से लड़ने का संदेश दे रहे हैं।
लोगों ने इस लॉकडाउन के बीच खुद को संतुलित रखने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कुछ युवा ऑनलाइन जुंबा, योग और डांस क्लासेस से जुड़ गए हैं। लोग का कहना है कि ऐसा करके वो शासन और मेडिकल स्टाफ के प्रति कृतज्ञता जता रहे हैं। लोगों को एक दूसरे से 5 फीट दूर रहने की सलाह दी जा रही है।