कोरोना दुनिया में LIVE / 176 देशों में संक्रमण और 8,969 मौतें: भीड़ रोकने के लिए अमेरिका अंतिम संस्कार की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा; चीन में पहली बार 24 घंटे में कोई मामला नहीं

कोरोनावायरस अब दुनिया के लगभग सभी देशों तक पहुंच चुका है। गुरुवार सुबह तक कुल 176 देश इसकी चपेट में आ चुके हैं। अब तक 8,969 लोगों की मौत और 2 लाख 19 हजार 952 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि 85,745 मरीज ठीक भी हुए हैं। सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सरकार जल्द ही आपातकालीन बजट ला सकती है। वॉशिंगटन के सबसे बड़े फुटबॉल मैदान को हॉस्पिटल में तब्दील किया जा रहा है। यहां जल्द ही अंतिम संस्कारों की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की जा सकती है। इसका मकसद भीड़ जुटने से रोकना है। चीन ने गुरुवार को कहा- बीते 24 घंटे में घरेलू संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया। हालांकि, विदेश से आने वाले 34 लोग संक्रमित पाए गए।  


अमेरिका : अंतिम संस्कार में हिस्सा लेना भी मुश्किल


अमेरिका में सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (सीडीसी) जल्द ही लोगों के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने पर रोक लगा सकता है। जिन लोगों के परिचितों का निधन हुआ है, उनके लिए प्रशासन लाइव स्ट्रीमिंग का विकल्प देने जा रहा है। इसका मकसद ये है कि इस दौरान जुटने वाली भीड़ को रोका जा सके। ट्रम्प सरकार पहले ही 10 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक लगा चुकी है। 


ब्रिटेन : 10 हजार सैनिक और तैनात होंगे
संक्रमण रोकने के लिए जारी निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए ब्रिटेन 10 हजार अतिरिक्त सैनिक तैनात करने जा रहा है। कुछ दिन पहले इतने ही सैनिक सड़कों पर उतारे जा चुके हैं। ब्रिटेन के रक्षा विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।  


ब्रिटेन : स्कूल बंद- परीक्षाएं रद्द
ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री गेविन विलियम्सन ने गुरुवार को कहा, “शुक्रवार से हम देश के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने जा रहे हैं। इस दौरान गरीब छात्रों को निशुल्क भोजन सुविधा जारी रहेगी। सभी तरह की परीक्षाएं रद्द की जा चुकी हैं।” 


चीन : वुहान पर पैनी नजर


कोरोनावायरस चीन के वुहान शहर से ही शुरू हुआ था। यहां बुधवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया। लेकिन, प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एक अफसर ने कहा, “हम अगले 14 दिन हालात पर पैनी नजर रखेंगे। अगर इस दौरान कोई नया मामला सामने नहीं आया तो शहर पर लगे प्रतिबंध धीरे-धीरे हटाए जाएंगे।” 


अमेरिका : फुटबॉल मैदान में अस्पताल
वॉशिंगटन के किंग काउंटी फुटबॉल मैदान को अस्पताल में तब्दील किया गया है। यहां 200 बेड लगाए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि यहां सिर्फ संदिग्ध रखे जाएंगे। जिन मरीजों को पॉजिटिव पाया जाएगा उनका इलाज अस्पतालों में ही होगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है कि अमेरिका में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आशंका है कि अस्पतालों में बेड कम पड़ सकते हैं। लिहाजा, उन जगहों का चुनाव किया जा रहा है जहां संदिग्धों को आईसोलेट किया जा सके। 


ट्रम्प प्रशासन : आपातकालीन बजट जारी हो सकता है


कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अमेरिकी सरकार जल्द ही एक आपातकालीन बजट जारी कर सकती है। सीनेट और कांग्रेस से जल्द ही इस संबंध में बातचीत की जाएगी। हालांकि, राष्ट्रपति को भी यह विशेषाधिकार है कि वो इमरजेंसी में किसी राज्य या पूरे देश के लिए बजट जारी कर सकें। बाद में इसे संसद मंजूरी दे देती है। 


अमेरिका : दो सांसद भी संक्रमित
न्यूज एजेंसी के मुताबिक अमेरिका के दो सांसद भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। गुरुवार सुबह मिली जानकारी के अनुसा, मारियो डियाज बलार्ट और बेन मैक्एडम्स को पॉजिटिव पाया गया है।


इटली : काबू से दूर संक्रमण
इटली सरकार ने अब तक संक्रमण रोकने के जितने उपाय किए हैं, वो बहुत कामयाब नहीं रहे। चीन का मेडिकल स्टाफ यहां करीब 5 दिन से डेरा जमाए है। गुरुवार सुबह तक यहां कुल 35,713 मामले सामने आए। 2,978 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। माना जा रहा है कि आज यानी गुरुवार को इटली सरकार कुछ बेहद सख्त कदम और उठा सकती है।


ईरान : सुधार की उम्मीद
ईरान सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए बेहद सख्त आदेश जारी किए। यहां लोगों के बाजारों और धार्मिक स्थानों पर जाने पर भी रोक लगा दी गई है। आज यहां सरकार ताजा हालात पर समीक्षा कर सकती है। अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से ईरान में पहले ही काफी दिक्कतें हैं। यहां बैंकों में काजकाज जारी है। 


सिंगापुर : जानकारी नहीं दी तो जेल
सिंगापुर में विदेशी पर्यटक और कामकाजी लोग ज्यादा आते हैं। यहां का एयरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक है। सिंगापर में अब तक 147 मामले सामने आए हैं। ज्यादातर संक्रमित चीन और मलेशिया के नागरिक हैं। प्रशासन ने कहा है कि संक्रमण की जानकारी नहीं देने वालों को 6 महीने जेल या 10 हजार डॉलर का जुर्माना भरना पड़ेगा।  


चीन में घरेलू संक्रमण का कोई मामला नहीं, बाहर से आए 34 मरीज
चीन ने गुरुवार सुबह कहा कि जनवरी के बाद यह पहला मौका जब बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस का कोई घरेलू मामला सामने नहीं आया। हालांकि, इसी दौरान 34 ऐसे मरीजों की पहचान की गई जो दूसरे देशों से चीन पहुंचे। यह दो हफ्तों में विदेश से आने वाले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। देर शाम चीन की हेल्थ मिनिस्ट्री इस बारे में विस्तार से जानकारी दे सकती है। 


पाकिस्तान : विदेश मंत्री आईसोलेशन में


मंगलवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन यात्रा पर थे। यहां से लौटने के बाद कुरैशी को गले में दर्द और बुखार की शिकायत हुई। कुरैशी ने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। वे परिवार के सदस्यों से भी नहीं मिल रहे हैं। दूसरी तरफ, बुधवार रात तक पाकिस्तान में संक्रमण के 301 मामले सामने आ चुके थे। दो लोगों की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूलों में आइसोलेशन सेंटर्स बनाए गए हैं। आरोप है कि यहां मास्क, सैनिटाइजर और दवाओं के साथ ही डॉक्टरों की भी किल्लत है। 


इजराइल : किसी विदेशी को देश आने की इजाजत नहीं
इजराइल सरकार और सेना संक्रमण से निपटने के लिए हर तरह के उपाय कर रहे हैं। गुरुवार को नेतन्याहू सरकार ने एक और सख्त कदम उठाते हुए देश में किसी भी विदेशी के आने पर रोक लगा दी। यह प्रतिबंध सभी देशों के लिए है, लेकिन मेडिकल एक्सपर्ट्स और इमरजेंसी फैसिलिटीज को इससे अलग रखा गया है। 



Popular posts
लॉकडाउन गाइडलाइन आम लोगों के लिए / लिफ्ट के इस्तेमाल के भी नियम तय किए गए, लॉकडाउन के दौरान शादी में भीड़ जुटाई तो एक साल की सजा का प्रावधान
एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट और एक चार्टर्ड की लैंडिंग / लाइफ लाइन फ्लाइट, दिल्ली से आईं जरूरी दवाइयां और टेस्टिंग किट
कब होगी परीक्षा / अगला सत्र बचाने यूजी-पीजी में जनरल प्रमोशन देना ही विकल्प
लॉकडाउन में प्राइवेट क्लीनिक का हाल / देश की आधी आबादी इलाज के लिए यहीं आती है, लेकिन लॉकडाउन में या तो ये बंद हैं या घंटे-दो घंटे ही खुल रही हैं